बच्चों के टीके को लेकर डब्लूएचओ की ये अपील, आप भी पढ़े
दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा की कोरोना की दूसरा साल बेहद जानलेवा साबित होने जा रहा गया। लोग संक्रमण की अधिक चपेट में आ रहे हैं। लोगों की मौत भी हो रही है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अमीर देशों के लोगों से एक अपील की है।वे अभी बच्चों को टीका ना लगाएं, बल्कि गरीब देशों को टीका दें। हालांकि कानाडा और अमेरिका ने हाल ही में 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण को मंजूरी दी है। WHO के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम ने कहा, ”महामारी का दूसरा साल पहले साल की तुलना में अधिक जानलेवा होने जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अमीर देशों से बच्चों का टीकाकरण टालने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ”मैं समझ सकता हूं कि क्यों कुछ देश बच्चों और किशोरों का टीकाकरण करना चाहते हैं, लेकिन अभी मैं उनसे अपील करता हूं कि इस पर दोबारा विचार करें और इसके बदले Covax प्रोग्राम के लिए वैक्सीन दान करें।”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद