बग्वाली पोखर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाया

खबर शेयर करें

द्वाराहाट: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बग्वालीपोखर बाजार में लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी एसओपी के पालन करने की अपील की। युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बग्वालीपोखर बाज़ार में लोगों को मास्क वितरण के साथ भारतीय स्टेट बैंक सहित व्यापारियों की दुकानों को सेनिटाइजेशन करने का कार्य भी किया गया।युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की, बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले साथ ही उन्होंने फोन नंबर देकर भी लोगों से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए फोन के माध्यम से सुविधा लेने की अपील की। इस दौरान मंडल महामंत्री वीरेंद्र कठायत, मनोहर प्रसाद, वीरेंद्र बजेठा, राजेंद्र बजेठा,विजय बजेठा, नितेश जोशी, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र नेगी, बबलू भंडारी, गौरव अलमिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले में घायल जमन सिंह वेंटिलेटर पर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद