अल्मोड़ा….साल में 3 गैस सिलेंडर मिलेंगे मुफ्त, मुख्यमंत्री धामी ने किया योजना का शुभारंभ
अल्मोड़ा। प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिये अच्छी खबर है। उनको साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में मिलेंगे। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का शुभारंभ पौड़ी के कंडोलिया मैदान से किया। अल्मोड़ा में विकास भवन सभागार में विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 13330 अंत्योदय कार्ड बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 9434 लोगों को मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का लाभ दिया जा चुका है। बचे हुए कार्ड धारकों की मैपिंग जल्द ही कर ली जाएगी। उन्होंने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद