अल्मोड़ा…. रिजॉर्ट में काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत, कुछ माह पहले खरीदी थी बाइक

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। कसार देवी के एक रिजॉर्ट में काम करने वाले 21 साल के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बागेश्वर ताकुला सड़क मार्ग में अयारपानी के पास हुआ। मृतक युवक सरला कबड़खान का रहने वाला बताया जा रहा है।

हादसा आज दिन में उस समय हुआ जब युवक बाइक में एक युवती के साथ ताकुला की ओर जा रहा था। तभी एक ट्रक से बाइक सवार की जबरदस्त टक्कर हो गई है। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायल को सड़क से किनारे किया। घायल युवती को अस्पताल में लाये। स्थानीय लोगों ने बताया मृतक युवक निखिल बजेठा(21) पुत्र मोहन सिंह कसार देवी के एक रिजॉर्ट में काम करता था।

उसके पिता गांव में दुकान करते हैं। मृतक ने करीब एक माह पहले डेढ़ लाख की बाइक ली थी। बताया जाता मृतक के साथ जो युवती थी वह नगर के कर्नाटक खोला या खोल्टा में रहती है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद