उत्तराखंड में भर्ती घोटाले के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऐसे परीक्षा कराने की तैयारी में……. पढ़े खबर
देहरादून न्यूज। राज्य में भर्ती घोटाले के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब परीक्षा नए तरीके से कराने की योजना बना रहा है। आगामी होने वाली परीक्षाओं को प्री और मेंस के दो चरणों होंगी। इसके लिए हरियाणा, पंजाब, यूपी के मॉडल का अध्ययन कर रहा है। इसके लिए कवायद की जा रही है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन गणेश सिंह मर्तोलिया के मुताबिक हिमाचल, हरियाणा और यूपी में जिस तरीके से एग्जाम कराए जा रहे हैं। इसका अध्ययन किया जा रहा है।
इसलिए किया जा रहा
दरअसल भर्ती घोटाले के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसको देखते हुए भर्ती में नकल रोकने को परीक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव किया जा रहा है। आयोग अब होने वाली परीक्षाओं के लिए अब प्री और मेंस का मॉडल लागू करने जा रहा है। ऐसा पेपर लीक या नकल गिरोह को सीमित करने के लिए किया जा रहा है। आयोग का मानना है कि दो- दो परीक्षाएं आयोजित कराने से नकल के सरगनाओं की सेंधमारी की संभावना कम रहेगी।
साथ ही मेंस तक आधे अभ्यर्थी छंट जाएंगे, इस तरह मुख्य परीक्षा सीमित स्तर पर होने से बेहतर निगरानी के साथ हो सकेगी। अभी समूह ग के लिए एक ही लिखित परीक्षा होती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद