उत्तराखंड: कुमाऊं में यहां खुलेगा एम्स…….

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: लंबे समय से कुमाऊं मंडल में एम्स खोलने की मांग अब पूरी होने जा रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऊधमसिंह नगर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश का सेटेलाइट सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि अल्मोड़ा या हल्द्वानी में एम्स खुलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार नीलांबुज शरण ने इस संबंध में एम्स ऋषिकेश के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. अरविंद राजवंशी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार से कई बार कुमाऊं में एम्स खोलने की मांग उठी है। इसी आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कुमाऊं के ऊधम सिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट सेंटर स्थापित करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए राज्य सरकार किच्छा में जमीन उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार ने किच्छा के प्राग फार्म में करीब 200 एकड़ भूमि चिन्हित की है।

यह भी पढ़ें 👉  झोपड़ियों में आग लगने से भारी क्षति, पांच मवेशियों की जलकर हुई मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद