Almora: भास्कर पांडे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा……………. आरोपी के गांव में कोई हलचल नहीं

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: माओवादी भास्कर पांडे को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस दौरान एहतियातन कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

कोतवाली पुलिस आरोपी को मंगलवार सुबह न्यायालय ले गई। यहां प्रभारी सीजेएम रिंकी साहनी की अदालत में आरोपी को पेश किया। सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: जंगल की आग से युवक जला, मौत

उल्लेखनीय है कि भास्कर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। भास्कर के खिलाफ थाना सोमेश्वर, द्वाराहाट में चार, राजस्व क्षेत्र पल्यूं में भी अवैधानिक पोस्टर चिपकाने और गैर कानूनी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं माओवादी भाष्कर पांडे के जागेश्वर इलाके से लगे भगरतोला गांव में लोगों को इस प्रकरण के बारे में ज्यादा जानकारी नही है। यह गांव सब्जी उत्पादन के लिए भी जाना जाता है। गांव के लोगों ने बताया कि भाष्कर के तीन भाई और एक बहन है। भाई नौकरी करता है। अभी घर में माता-पिता के साथ छोटी बहन रहती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद