अल्मोड़ा पुलिस की कार्रवाई…….चैकिंग के दौरान चरस के साथ दबोचा तस्कर
अल्मोड़ा। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान नशे के बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक किलो से अधिक मात्रा में चरस बरामद की गई है। तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध किया गया है।
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए नवनियुक्त एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अधीनस्थों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हुए हैं। इन निर्देशों के क्रम में पुलिस, एएनटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस क्रम में लमगड़ा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में टीम ने चेंकिग के दौरान धौलगड़िया तिराहे के पास से एक तस्कर को दबोच लिया। उसके कब्जे से 1.143 किग्रा चरस बरामद की गई है।
पकड़े गए तस्कर दीवान सिंह राणा पुत्र प्रताप सिंह राणा निवासी कनवाड़ देवीधूरा थाना पाटी चम्पावत के विरुद्ध थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि अभियुक्त चरस को तराई की ओर ले जा रहा था, जिसका उद्देश्य उसे बेचकर लाभ अर्जित करना था,चेंकिग के दौरान गिरफ्त में आया। बरामद चरस की कीमत 1,14,300 रुपये बताई गई है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी, कांस्टेबल अर्जुन लाल, एसओजी राजेश भट्ट, एएनटीएफ राकेश भट्ट, यामिन, विरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद