अल्मोड़ा पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली, लगाए भारत माँ के जयकारे

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। आजादी का अमृत महोत्सव के मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत almora पुलिस ने आज नगर में तिरंगा यात्रा निकाली।

एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने तिरंगा बाईक रैली को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा बाईक रैली नगर के मॉल रोड शिखर तिराहे से होकर लक्ष्मेश्वर, पाण्डेखोला बाईपास से लोअर माल रोड बेस तिराहा करबला होते हुए रघुनाथ सिटी मॉल पर सम्पन्न हुई। बाईक रैली के दौरान अल्मोड़ा पुलिस के जवानों द्वारा जोश व देश प्रेम के जज्बे के साथ भारत माता के जयकारे के नारे लगाकर शहर को गुंजायमान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के आयुष कोटनाला की शानदार उपलब्धि, हासिल किया पहला स्थान

बाइक रैली में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा जितेंद्र पाठक, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इधर एसएसपी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पुलिस कर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद