यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए अल्मोड़ा की डीएम ने किया ये काम…..

खबर शेयर करें

Almora: डीएम वन्दना सिंह ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा से विभिन्न कार्यों यथा शिक्षा एवं व्यवसाय के लिए राज्य के नागरिक यूक्रेन में निवासरत है। वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत् उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण यथा उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन में पता मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पासपोर्ट नम्बर प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सूचना शासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी न्याय अनुभाग को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। परगना स्तर पर उक्त सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट का अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त कार्यों हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के समस्त राजस्व उप निरीक्षकों एवं अधीनस्थ स्टॉफ के माध्यम से यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सूचना प्राप्त करेंगे तथा यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सूचना प्राप्त होने पर उनके घर जाकर परिजनों से वार्ता करेंगे एवं उनके साथ हुई वार्ता के समय की फोटोग्राफ प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की वर्तमान लोकेशन, ई-मेल पता, मोबाईल नंबर पासर्पोट नंबर एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर प्रतिदिन जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे हुए नागरिक जब तक भारत में अपने निवास स्थान में नहीं पहुॅच जाते तब तक उनके परिजनों से प्रतिदिन सम्पर्क करेंगे तथा उनकी अद्यावधिक स्थिति की जानकारी/सूचना प्रतिदिन जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी न्याय अनुभाग जिला कार्यालय अल्मोड़ा का दायित्व होगा कि वे प्रतिदिन परगना स्तर से प्राप्त होने वाली सूचना संकलित कर नोडल अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट, अल्मोड़ा के माध्यम से शासन को प्रेषित करेंगे तथा सूचना की एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट को भी अवलोकनाथ्र प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों की कर रहा था तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद