उत्तराखंड…. पौड़ी बस हादसे में 25 की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां (वीडियो)

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य के पौड़ी जिले में मंगलवार 4 सितंबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बारातियों से भरी एक बस सड़क से 500 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई। बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही थी। तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी।

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है।शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे में अब तक 25 लोगों के मौत की सूचना है। बस में 46 बाराती सवार थे. हादसे के बाद बस में सवार कुछ लोग किसी तरह सड़क तक पहुंचे और मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने 25 शवों को निकाला है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि धूमाकोट के बीरोंखाल इलाके में बीती रात हुई पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: कुमाऊं में यहां कार सेवा प्रमुख को मारा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद