स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई…..अवैध रूप से संचालित हो रहा क्लीनिक किया सील
हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध क्लीनिक पर बड़ी कार्रवाई की है। जांच में इस क्लीनिक में कई खामियां मिली हैं। इस पर क्लीनिक को सील करने के साथ ही चालानी कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य महकमे को बिन्दुखत्ता में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित होने की सूचनाएं मिल रही थी। इन सूचनाओं को मुख्य चिकित्साधिकारी ने गंभीरता से लिया और टीम गठित कर उसे क्लीनिक में जांच के लिए भेजा।
जिसमें क्लीनिक अवैध पाया गया। इस पर उसे सील कर दिया गया है। साथ ही उसका चालान भी किया गया है। टीम में डॉ लव पांडे, डॉ रिचा, डॉ कृष्णा मुरारी गुप्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद