अल्मोड़ा ब्रेकिंग…… चितई मंंदिर को लेकर बड़ी खबर……

अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर की तरह अब चितई मंदिर के भी ट्रस्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब ट्रस्ट बनना तय माना जा रहा है। हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट के गए स्थानीय पुजारी पक्ष की की याचिका खारिज हो गई है।
साल 2018 में नैनीताल निवासी अधिवक्ता दीपक रूवाली ने नैनीताल हाईकोर्ट में चितई मंदिर को ट्रस्ट बनाये जाने को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। नवंबर 2020 में ट्रस्ट बनने को लेकर फैसला हुआ। इसके बाद एक सात सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई। मामले को लेकर संध्या पंत समेत स्थानीय पुजारी पक्ष सुप्रीम कोर्ट गए। अधिवक्ता दीपक रूवाली ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। इस फैसले के बाद मंदिर का ट्रस्ट बनना अब तय है। इधर इस मामले में मंदिर से जुड़े पुजारियों से बात करने के लिए संपर्क किया गया। उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। उनसे संपर्क होने पर उनका पक्ष भी लिखा जायेगा। वहीं अधिवक्ता दीपक रूवाली ने कहा कि यह आस्था की जीत है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद