अल्मोड़ा में अंतर राज्यीय बस अड्डे के निर्माण को लेकर परिवहन मंत्री ने कही ये बात…… कहा,उत्तराखंड परिवहन निगम है घाटे में…….
अल्मोड़ा न्यूज: परिवहन और समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास आज अल्मोड़ा पहुँचे। यहां सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने अफसरों के साथ बैठक भी की।
पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि मैंने अभी अभी विभाग की समीक्षा की है।अफसरों से पूरी सूची तलब की है। जहां तक अल्मोड़ा लोअर मालरोड में निर्माणाधीन अंतर राज्यीय बस अड्डे को लेकर भी मैंने जानकारी ली है। इसको लेकर भी अफसरों को निर्देश दिए हैं। अभी मैं रोडवेज की आर्थिक स्थिति का आंकलन कर रहा हूं। उत्तराखंड परिवहन निगम को 150 करोड़ का घाटा है। 105 करोड़ रुपये यूपी के मुख्यमंत्री की ओर से परिसम्पतियों के बंटवारे के बाद मिले हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा से उत्तराखंड परिवहन निगम को अच्छी आय की उम्मीद है। इस मौके बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलखवाल, मंगल सिंह बिष्ट, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, अर्जुन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े
सरकार ने आईएसबीटी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को निर्माण एजेंसी नामित किया। 150 बस पार्किंग क्षमता के आईएसबीटी का वर्ष 2016 में निमार्ण कार्य शुरू किया गया। सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2018 तक आईएसबीटी का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद