अल्मोड़ा न्यूज.……..सोबन सिंह जीना परिसर के दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा, ये है मामला
अल्मोड़ा न्यूज। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने सोबन सिंह जीना परिसर के दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला बीते शनिवार का है। जब बीए द्वितीय सेमेस्टर की हिंदी साहित्य द्वितीय प्रश्नपत्र परीक्षा सुबह आठ से 10 बजे से शुरू हुई। इस दौरान कक्ष संख्या 11 में एग्जाम हुआ। परीक्षा कक्ष में सहायक परीक्षा प्रभारी डा. बलवंत कुमार और डा. नंदन सिंह को एक छात्र पर शक हुआ। वह छात्र चतुर्थ सेमेस्टर का था। इसकी सूचना परीक्षा केंद्र अध्यक्ष प्रो. जगत सिंह बिष्ट को दी गई थी।
छात्र के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि परीक्षा देने वाला दीपक सिंह पुत्र बहादुर सिंह चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है और वह द्वितीय सेमेस्टर के रविंद्र सिंह पुत्र बची सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। उसे पकड़ कक्ष से बाहर किया गया। केंद्र अध्यक्ष ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ धारा- 419 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद