कुमाऊं: सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अफसर पर 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास का केस, ये है मामला
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी से ये खबर है। यहां पर सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अफसर पर पड़ोस में रहने वाली आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगा है। आरोप है कि बच्ची को टॉफी देने के बहाने कमरे में ले जाकर उससे छेड़खानी कर दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक महिला अपनी आठ साल की बेटी के साथ यहां किराए के कमरे में रहती है। महिला का पति सेना में कार्यरत है। नाबालिग बच्ची शहर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। महिला ने बताया कि रविवार दोपहर उसकी बेटी आंगन में खेल रही थी और वह खुद घर के काम में व्यस्त थीं।आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी 65 साल के गोपाल भोजक उनकी बेटी को टॉफी देने के बहाने अपने घर पर ले गए। आरोप है कि यहां उन्होंने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कीं। वहां से किसी तरह निकलकर बच्ची घर आई और मां को आपबीती सुनाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह फरार है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद