अल्मोड़ा: नौकरी के नाम पर ठगी, चर्चा में मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला आया है। एक महिला ने छात्र नेता रहे युवक पर ये आरोप लगाए हैं। यह मामला काफी चर्चा में है। मामले की जांच की जा रही है।

नगर के नजदीकी गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया की एसएसजे परिसर में छात्र नेता और अभी मेडिकल कॉलेज का खुद को कर्मचारी बताने वाले युवक ने उसकी पुत्री को नौकरी में लगाने की बात कही। महिला का आरोप है की बीते 23 दिसंबर को आरोपी ने कुछ दस्तावेज भी लिए। इसके बाद आरोपी ने नौकरी के बारे में कोई बात नहीं की। जब उसने आरोपी से नौकरी और पैसे को लेकर बात की तो वह गुमराह करने लगा। महिला का कहना है इसके बाद उसने पुलिस की शरण ली। प्रभारी बेस चौकी पूरन चंद्र पांडे ने कहा की महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक बेस अस्पताल अल्मोड़ा डॉ.अशोक कुमार ने बताया की महिला की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कल भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद