उत्तराखंड…. जमीनों के फर्जीवाड़े पर मुख्यमंत्री सख्त, दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें

देहरादून न्यूज़। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में जमीनों के फर्जीवाड़े पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा कि जमीनों के फर्जीवाड़ा की गहनता से पड़ताल की जाय। दोषियों पर इतनी सख्त कारवाई की जाए की भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़ा करने की कोई सोच भी न सके। जमीनों से संबंधित कोई भी फर्जीवाड़े की शिकायते आयेगी तो उनकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बात शनिवार को देहरादून कलक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस का औचक निरीक्षण करने के बाद अफसरों से कही। उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में संचालित जमीनों की रजिस्ट्री की प्रक्रियाओं एवं रिकॉर्ड रूम का अवलोकन कर डीएम देहरादून को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएम देहरादून सोनिका, अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र काण्डपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रुप के साथ आये युवक-युवती गंगा में नहाने के दौरान बहे, तलाश

उन्होंने कहा कि जमीनों के फर्जीवाड़ा की गहनता से जाँच की जाए और दोषियों पर इतनी सख्त कारवाई की जाए, कि भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़ा करने की कोई सोच भी न सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी जमीनों से संबंधित कोई भी फर्जीवाड़े की शिकायते आयेंगी तो उनकी जाँच कर दाषियों के विरूद्ध कारवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  वनों की आग बुझाने वाली प्रबंधन समितियों के लिए सरकार ने घोषित किया ईनाम

इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र काण्डपाल भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद