अल्मोड़ा में कल से सफाई कर्मचारी हड़ताल में, क्या है वजह, पढ़े पूरी खबर

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: नगर पालिका अल्मोड़ा के कर्मचारी एक बार आंदोलन की राह पर हैं।ठेका प्रथा समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने रविवार से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस चेतावनी के बाद शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार ने कहा कि ठेका प्रथा समाप्त किये जाने, सफाई कर्मचारियों के स्थाई पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाने, लंबे समय से काम कर रहे संविदा मोहल्ला स्वच्छता समिति, दैनिक वेतन, आउटसोर्स व उपनल सफाई कर्मियों को नियमित किये जाने, चालक के आउट सोर्सिंग पद के स्थान पर स्थायी पद पर वाहन चालक को भर्ती किया जाए, पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक, व चालक आदि पदों पर पदोन्नती का लाभ देने, मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने, बंद पुरानी पेंशन को बहाल करने, जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा करने, राज्य कर्मचारियों की तहर भत्ते देने, निकायों को आयोजित आवासों पर मालिकान हक देने, भूमिहीन बाल्मीकि समाज के लोगों को स्थानी निवास व जाति प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता देने, पर्यावरण मित्र पदनाम को संशोधित करते हुए सफाई सैनिक रखने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांगों का समाधान नही किया जा रहा है। इसलिए कर्मचारियों को आंदोलन की राह अपनानी पड़ रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद