कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत

खबर शेयर करें

पहाड़ में भी तेजी से बढ़ रहा है मौत का आकड़ा

चम्पावत। जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुरूवार को यहां 2 कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत हो गई। एक ने निजी अस्पताल और दूसरी ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। राजस्व निरीक्षक राजीव मेहरा ने बताया है कि टनकपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती रीता शर्मा (56) पत्नी राकेश शर्मा निवासी दिल्ली को बुधवार रात साढ़े बारह बजे भर्ती कराया गया था। यहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।जबकि
जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ.शोभित तिवारी ने बताया है कि गड़कोट, चम्पावत निवासी 76 वर्षीय महिला चंचला देवी को बुधवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुजुर्ग महिला को निमोनिया था। उनका आक्सीजन लेबल काफी कम था। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान रात में चंचला देवी की मौत हो गई। उधर तहसीलदार ज्योति नपलच्याल ने बताया कि दोनों मृतकों का प्रशासन की देखरेख में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: विधवा महिला से दुष्कर्म करने वाला नेता फरार, पुलिस ने घर की कुर्की की, पढ़े खबर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद