बागेश्वर में एसपी दफ्तर में प्रदर्शन, ये है वजह

खबर शेयर करें

बागेश्वर: आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यहां नेपाली मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को कपकोट में एक वाहन चालक ने घायल कर दिया था। वह हल्द्वानी में मौत और जिंदगी से जूझ रही है।लेकिन आरोपी चालक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बताया कि बीते 24 जुलाई को तारा थापा पुत्री दल बहादुर किराए के घर से दुकान जा रही थी। कपकोट बैंड पर सरयू पुल के समीप वाहन संख्या यूके02ए, 7396 के चालक ने उसे टक्कर मारी दी। तारा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट से हायर सेंटर रेफर किया गया। उसका उपचार हल्द्वानी के एक अस्पताल में चल रहा है। वह मौत और जिंदगी से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी चालक उपचार के लिए कोई मदद नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा ट्रक, चालक की हुई मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद