किशोरी को झांसे में लेकर की दोस्ती, फिर जंगल में ले जाकर दुराचार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। यहां ‌एक किशोरी से हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी को बहला-फुसला कर आरोपी जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद किशोरी के गर्भवती होने के भय से आरोपी उसे अपने घर ले गया। इस बीच ‌परिजनों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि जजराली पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री 19 अगस्त की सुबह अपनी बुआ के घर से अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं आयी काफी तलाश करने पर उसका कोई पता नही चल पा रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 365 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया बालिका की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। जिसके बाद पुलिस ने बालिका को ग्राम जगतड़ पिथौरागढ़ से एक संदीप नाम के युवक के घर से बरामद की गई। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि संदीप टम्टा से उसकी जान पहचान 9 माह पहले हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय लोगों ने इस व्यवस्था पर जताया आक्रोश

इस बीच दोनों एक दूसरे से फोन पर बातें करते रहे। करीब 2 माह पहले संदीप टम्टा नाकोट के जंगल में जबरन उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। इसके बाद डरा धमका कर संदीप द्वारा अलग-अलग समय में लगभग 3-4 बार जंगल में ले जाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये। गर्भवती होने के डर से संदीप शादी की बात का कर अपने साथ ले गया। संदीप के दो घर हैं जिस घर में वह रह रहे थे वहाँ कोई नहीं रहता है। पीड़िता द्वारा दिये गये बयानों के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 363/366/376 सहित 5/6 पोक्सो की धारा की बढ़ोतरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग बालिका को मेडिकल परीक्षण के बाद सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जबकि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद न्यायालय द्वारा जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद