अल्मोड़ा: अघोषित विद्युत कटौती को लेकर सरकार का पुतला फूंका
अल्मोड़ा न्यूज। प्रदेश में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती का विरोध तेज हो गया है। आज अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती का विरोध किया। यहां चौघानपाटा में सरकार का पुतला फूंका। कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में पूरे प्रदेश में गर्मी के इस मौसम में लगातार विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे किसानों,लघु उद्योगों के साथ ही आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल वितरण भी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अन्तर है।आज भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य के लोगों को सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराने में भी असफल सिद्ध रही है जो सिद्व करता है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का इंजन किसी काम का नहीं रह गया है।पाण्डेय ने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ अल्मोड़ा जनपद में ब्लाक कांंग्रेस कमेटियों द्वारा भी पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,प्रदेश सचिव परितोष जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,जिला महामंत्री डा. मनोज जोशी,लीला जोशी,महिपाल प्रसाद,दीपा साह,जया जोशी,आशा जोशी,निर्मला काण्डपाल, राबिन भण्डारी,जगदीश पाण्डेय,महेश चन्द्र आर्या,शरद साह आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद