अल्मोड़ा ब्रेकिंग….गुलदार ने बुजुर्ग को मार डाला, 18 घंटे बाद मिली लाश, यहां का है मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिले में गुलदार ने गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों धौलादेवी ब्लाक के एक गांव में 12 साल के बच्चे और द्वाराहाट जिले में तीन लोगों पर हमला करने की घटना के बाद अब गुलदार ने एक 65 साल के बुजुर्ग को मार डाला है। उसकी लाश करीब 18 घंटे बाद बरामद की गई। हालांकि शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई। क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने के बाद गांव के लोग शांत हुए।

घटना सोमेश्वर वन क्षेत्र द्वाराहाट विकासखंड और रानीखेत तहसील के दैना गांंव की है। गांव के लोगों ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम गांव के 65 साल के मोहन राम गाय को घर लाने के लिए निकले। तभी गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और जंगल की ओर घसील ले गया। रात में मोहन राम के नहीं मिलने पर गांव के लोगों ने सुबह 8 बजे फिर से तलाशी अभियान चलाया। कुछ देर बाद गांव के लोगों ने कुछ दूरी पर ही खून देखा। फिर मोहन राम के कपड़े देखे। जिनमें खून लगा हुआ था। गांव से करीब एक किमी दूर मोहन राम का शव बरामद किया गया। उसका शरीर का आधा हिस्सा गायब था। सूचना पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, तहसीलदार मनीषा मारकाना और रेंजर मनोज लोहनी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिया। उन्होंने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने और पिंजरा लगाने की मांग की। पिंजरा लगाने के बाद गांव के लोगों ने शव को उठने दिया। डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि मामले में गंभीरता के साथ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के परिणाम घोषित, इन छात्रों का शानदार प्रदर्शन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद