अल्मोड़ा… पुलिस ने किया शानदार काम, स्कूटी चलाते पकड़े नाबालिग, किया 25 हजार का चालान, वाहन सीज, पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सुबह और शाम के वक्त नगर की सड़कों में तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिग युवाओं पर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज पुलिस ने दो नाबालिगों को वाहन चलाते हुए दबोच लिया। पुलिस ने उनके अभिभावकों पर 25-25 हजार का चालान किया।

दरअसल आज पुलिस ने कैंट एरिया में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सिंह सामंत ने वाहनोें की चैकिंग की। इस दौरान वाहन संख्या यूके 01-9791 मोटर साइकिल की जांच की तो चलाने वाला 15 साल का निकला। जबकि शिखर तिराहे पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने यूके 01 सी 7713 की रोककर जांच की तो वाहन चलाने वाला 15 साल 11 माह का निकला। पुलिस ने दोनों के अभिभावकों को मौके पर बुलाया और 25-25 हजार का चालान किया। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने अभिभावकों से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की है। उल्लेखनीय है सुबह और शाम के वक्त कोचिंग समय और कैंट क्षेत्र में अक्सर नाबालिग वाहन चलाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोविशील्ड पर पूर्व वैज्ञानिक की राय- 10 लाख में से सिर्फ 7 को हो सकता है साइडइफेक्ट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद