हल्द्वानी: ‘बाघेंन’ ने बयां की पहाड़ की पीड़ा, पलायन का मार्मिक मंचन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। भाव राग ताल नाट्य अकादमी, पिथौरागढ़ ने सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नाटक ‘बाघेंन’ के माध्यम से पहाड़ और पहाड़वासियों की समस्याओं, विशेषकर पलायन की पीड़ा को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया।

नवीन जोशी की कहानी पर आधारित इस नाटक का नाट्य रूपांतरण प्रीति रावत ने किया, जबकि निर्देशन कुमार कैलाश ने संभाला। देर रात तक चले इस मंचन को बड़ी संख्या में कला प्रेमी और पहाड़ से जुड़ाव रखने वाले दर्शकों ने सराहा।नाटक ‘बाघेंन’ पहाड़ के पलायन की त्रासदी को संवेदनशील और मर्मस्पर्शी ढंग से दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: कल स्कूलों में अवकाश, पढ़े खबर

यह नाटक दिल्ली, कोलकाता, खटीमा सहित देश के कई शहरों में पहले भी मंचित हो चुका है। क्रिएटिव उत्तराखंड म्योर पहाड़ के अध्यक्ष दयाल पांडे ने कहा कि इस नाटक का मंचन उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में होना चाहिए, ताकि पहाड़ से दूर रह रहे लोग अपनी जड़ों से जुड़ाव महसूस कर सकें।

सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. प्रवेंद्र रौतेला ने बताया कि यह नाटक पहाड़ी परिवेश और पलायन से जुड़ा है, जो अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देता है और समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बन सकता है। नाट्य प्रस्तुति में सुनील उप्रेती, दीपक मण्डल, धीरज कुमार, अभिषेक पटेल, राजेश सामंत, शुभम कुमार, दिनेश कुमार, अंकित पाण्डे, पंकज, सुजल धामी, विशाल, प्रीति रावत, साक्षी तिवारी और सपना ने दमदार अभिनय से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 35 व्यायाम शिक्षकों का त्यागपत्र, चर्चा में मामला

कार्यक्रम में हेम पंत, हिमांशु पाठक, नरेंद्र बंगारी, डॉ. ललित मोहन उप्रेती, सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. प्रवींद्र कुमार रौतेला, निदेशक रश्मि रौतेला, ओम पाल सिंह रौतेला, जगमोहन रौतेला, पवन पहाड़ी, नवीन टोलिया, बीबी जोशी, महेश जोशी, कात्यायन रौतेला, प्रदीप मित्रा, आई.डी. जोशी, दीपक जोशी, गणेश मर्तोलिया, संदीप सोनू, राम लोहनी, डी.एन. भट्ट, उमेश तिवाड़ी विश्वास, बसंत पांडे, नवनीत पांडे, डॉ. हयात सिंह रावत, कमल कोमल, डॉ. दीपक मेहता, गिरीश मठपाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। सभी ने नाटक की प्रस्तुति को खूब सराहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद