उत्तराखंड के होमगार्ड के जवानों को मिलने जा रहा है ये बड़ा फायदा

खबर शेयर करें

देहरादून न्यूज। राज्य के 6400 से अधिक होमगार्ड के जवानों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो जवानों के खाते में सवा – सवा लाख रुपए तक आएंगे। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ है। गृह विभाग ने होमगार्ड के लिए अप्रैल 2017 से जून 2022 तक का महंगाई भत्ता और धुलाई भत्ता के लिए 79 करोड़ का बजट अनुदान मांगा है।

राज्य के होमगार्ड पहले पुलिस की तरह ही वेतन और अन्य सुविधाएं मांग रहे थे। उनकी मांग को सरकार ने दरकिनार कर दिया। लेकिन उनको 800 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय देने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  विपणन अधिकारी ने इस काम के लिए मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने दबोचा

फिर होमगार्ड के जवानों ने महंगाई भत्ता और धुलाई भत्ता को लेकर कोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर दी। इसके बाद राज्य सरकार हरकत में आई। मामला कोर्ट के संज्ञान में आने पर सरकार ने अप्रैल 2017 से महंगाई भत्ता और धुलाई भत्ता मंजूर कर लिया है। इस तरह होमगार्ड जवानों को प्रति माह राज्य कर्मियों के समान महंगाई भत्ता और दो सौ रुपए धुलाई भत्ता प्रदान किया जाना है। इसके लिए पिछले एरियर का भुगतान करने के लिए गृह विभाग ने सरकार से 79 करोड़ का अनुदान बजट मांगा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद