अल्मोड़ा में आईसीयू अगले माह से शुरू होगा
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शुरू किया जाएगा आईसीयू वार्ड
अल्मोड़ा: नगर के बेस अस्पताल में बने कोविड अस्पताल में आईसीयू वार्ड अगले माह से शुरू होगा। इसके लिए यहां पर 1 करोड़ की लागत से एक अलग से आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। 20 जून से इसका काम शुरू किया जाएगा। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर आरजी नौटियाल ने बताया कि आईसीयू 40 बेड का होगा। 10 बेड इसमें बच्चों के लिए भी होंगे। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में अभी आईसीयू की सुविधा नही है। आईसीयू नही होने से अल्मोड़ा के लोगों को 95 किमी से अधिक और बागेश्वर के लोगों को 160 किमी से अधिक दूर हल्द्वानी जाना पड़ता है। इस वजह से कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है।
डॉक्टर नौटियाल ने बताया कि इस आक्सीजन प्लांट से 1 मिनट में 1 हजार लीटर आक्सीजन तैयार करेंगे। जो सीधे मरीज के बेड में जाएगी। अभी एक आक्सीजन प्लांट कोविड मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया है। डॉक्टर नौटियाल ने बताया कि कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में यह पहला आईसीयू होगा। जिसमें आक्सीजन प्लांट से आक्सीजन मरीज को मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि आईसीयू में फिलहाल हम 20 बेड शुरू करेंगे। जबकि 10 बेड कम उम्र के युवाओं के लिए और 10 बेड छोटे बच्चों के लिए बनाए गए हैं।
वेंटिलेटर भी होंगे शुरू
अब लंबे समय से रखे गए वेंटिलेटर भी आईसीयू वार्ड के शुरू होने के बाद शुरू हो पाएंगे। अभी मेडिकल कॉलेज में 35 वेंटिलेटर हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद