उत्तराखंड: यहां सिपाही पर युवक ने बाइक चढ़ा दी, ये है मामला

खबर शेयर करें

 

सजग पहाड़ डेस्क

टनकपुर: बीच चैराहे में कोविड कर्फ्यू के दौरान चेंकिग कर रही पुलिस के सिपाही पर एक युवक ने बाइक चढ़ा दी। इस वजह से सिपाही चोटिल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां से उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला रविवार दोपहर का है।
करीब एक बजे टनकपुर स्थित चड्ढा चौराहे के समीप कोतवाली पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी, इस दौरान बाजार की ओर से तेज रफ्तार एक बाइक सवार को सिपाही दीपक कार्की ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने सिपाही के ऊपर ही बाइक चढ़ा दी।
इसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। बाइक की चपेट में आने से सिपाही दीपक के सिर और शरीर में गंभीर चोट आई हैं। आनन-फानन सिपाही को साथी पुलिसकर्मी संयुक्त अस्पताल ले गए जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया।
एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि सिपाही पर बीच चौराहे पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के निर्देश- मां पूर्णागिरी मेले में स्थायी व्यवस्था पर फोकस करें अधिकारी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद