आरतोला प्रकरण: थोड़ी देर पहले तक एक दूसरे के यार, बन गए गुनहगार

खबर शेयर करें

आरतोला में 2 लोगों के हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया उनकी आपस में हो गई थी दोस्ती

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक के आरतोला के पास हुए डबल मर्डर के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने कई राज उगले। घटना से कुछ देर पहले तक एक दूसरे के साथ मृतक और आरोपी दोस्त की तरह रहे। साथ में मजाक भी किया। शराब पी। एक साथ खाना भी खाया। मैच को लेकर भी बात हुई। अचानक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। नौबत गालीगलौज से हाथापाई से तक पहुँच गई। मारपीट में एक के सिर में चोट लग गई। उसकी मौत हो गई। यही आरोपियों ने अपनी जान बचाने को पूरी कहानी ही अलग रच डाली।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: ताल में डूबने से दो की मौत, यहां की है घटना


प्रभारी तहसीलदार दीवान सिंह सलाल ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक सिब्बन सिंह उर्फ पप्पू को पहले से जानते थे। उससे बातचीत भी कभी कभार होती। उसके दोस्त राजेश नाथ पुत्र पूरन नाथ निवासी स्याही देवी से भी गाड़ी में बात हुई। बातचीत और हसी मजाक करते हुए वह आरतोला कमरे में आये। यहां पर भी वह एक दूसरे से दोस्तों की तरह बात कर रहे थे। प्रभारी तहसीलदार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाद में किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। उसके बाद मारपीट हो गई। बताया यह भी जाता है कि इस दौरान मृतक सिब्बन सिंह उर्फ पप्पू के सिर में किसी ने प्रहार कर दिया। वह मर गया। इसके बाद उसके दोस्त राजेश नाथ पुत्र पूरन नाथ की पिटाई की। चर्चा है आरोपी उसे भी मरा समझ गाड़ी में लाये। गाड़ी को धक्का देने से पहले दोनों को गाड़ी की अगली सीट में बैठाया। जब गाड़ी पेड़ से टकराई तो गाड़ी का दरवाजा खुल गया। राजेश नाथ गाड़ी से नीचे गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यातायात नियम तोड़ने वालों को सिखाया सबक

दोनों को नहलाया, कमरा भी साफ किया

अफसरों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उनके शरीर में खून साफ करने के लिए आरोपियों ने दोनों को नहलाया। गाड़ी जलाने के बाद कमरे की भी सफाई की। अफसरों ने बताया कि निशानदेही पर खून से लथपथ कपड़े भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DM वंदना का अफसरों अल्टीमेटम: काम में तेजी लाओ, नहीं तो भुगतो अंजाम

किसी को नहीं हो रहा यकीन
इस मामले के खुलासे के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है। लोगों को यकीन नही हो रहा कि आपसी विवाद के बाद दो लोगों की हत्या हो गई। लोगों का कहना है कि जिस तरीके से दो लोगों को कमरे में मारा। उसके बाद गाड़ी को धक्का दिया गया। आग लगाई गई।यह बेहद गंभीर अपराध है। क्षेत्र के लोगों ने अफसरों से मामले की पूरी जांच किये जाने की भी मांग की। लोगों ने कहा कि अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद