हल्द्वानी: सात बीघा जमीन पर चलाई जेसीबी, भवन सील, ये है मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण (डीडीए) क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी ने शनि बाजार रोड, गौजाजाली उत्तर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सूचना मिलने पर डीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग सात बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही वहां मौजूद एक भवन को भी सील कर दिया गया।

प्राधिकरण की टीम को सूचना मिली थी कि शनि बाजार रोड क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया। इस कार्रवाई में सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, अभियंता समीर अहमद और आशुतोष सिंह शामिल रहे। टीम ने यह सुनिश्चित किया कि अवैध निर्माण को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट, अवकाश का आदेश

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद