हल्द्वानी:तीन दिन तक कमरे में पड़ी रही लाश, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रामपुर रोड के देवलचौड़ क्षेत्र में पालम सिटी के पास मां बाराही कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां 24 वर्षीय युवक पंकज अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसकी लाश तीन दिन तक कमरे में बेड पर पड़ी रही। जब पड़ोसियों को घर से असहनीय बदबू का अहसास हुआ।तब जाकर इस दुखद घटना का पता चला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पंकज अग्रवाल चाउमीन का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और अपनी रिश्ते की बहन के घर पर रह रहा था। तीन दिन पहले उसकी मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब पुलिस ने सूचना के बाद दरवाजा खोला, तो शव सड़ चुकी हालत में मिला। जिसने मौके पर मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग के बाइक चलाने पर पिता के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, ये बने टॉपर, पढ़े पूरी खबर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद