अल्मोड़ा में शहीद सम्मान यात्रा…. यहां भी जाएगी..

खबर शेयर करें

Almora: शहीदों को सम्मान देने और उनके परिवार व परिजनों को गौरवान्वित करने के लिए अल्मोड़ा में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया गया। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया।

इस मौके पर चौहान ने कहा कि देश की रक्षा के लिए देवभूमि उत्तराखंड के कई सपूतो ने अपने प्राण न्यौछावर किये है। ऐसे वीर सपूतों के बलिदान को देखते हुवे केंद्र सरकार उत्तराखंड में पांचवे धाम के रूप में सैनिक धाम बनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में आग लगने से चार लोगों की हुई मौत, ये बताई जा रही वजह

सैनिक धाम के लिए शहीदों के घर घर जाकर उनके आंगनों से पवित्र मिट्टी लायी जाएगी। साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा। नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड में सैनिक धाम का निर्माण होना सरकार की अच्छी पहल है। लेकिन शहीदों के परिजनों की देखभाल, उनके बच्चो की शिक्षा समेत अन्य सुविधाओं की ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों की कर रहा था तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेंद्र पुरोहित (अप्रा) ने बताया कि प्रथम विश्व युद्व से लेकर सभी युद्वों में शहीद सैनिकों के घरों के आंगन की पवित्र मिट्टी एकत्र की जाएगी। जिससे सैन्यधाम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहीद सम्मान यात्रा के पहले चरण में हवालबाग, ताकुला, भैसियाछाना, भिकियासैंण से शहीदों के घर से मिट्टी एकत्र की जाएगी।

उन्होंने बताया कि तीन दिन में पूरे जिले से शहीदों के घरों से मिटट्टी एकत्र की जाएगी। इसके बाद अगले माह 7 दिसंबर को यह पवित्र मिट्टी देहरादून सैन्यधाम पहुंचाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त के निर्देश- वनाग्नि की सूचना पर हो त्वरित कार्रवाई, न बरतें लापरवाही

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, एसएसपी पंकज भट्ट, एडीएम सीएस मर्तोलिया, बिग्रेडियर केसी जोशी (अप्रा), कर्नल जेसी लोहनी (अप्रा), कमांडर एचएस सांगा(अप्रा), कैप्टन दीपक कुमार(अप्रा), सुशील साह, कैलाश गुरूरानी, सुधीर जोशी, मोहन सिंह, आनन्द सिंह, जेएन वर्मा, रोशन लाल, पूरन लाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद