घर से लगातार चोरी हो रहे थे रूपये, हैंडीकैम कैमरा लगाया तो खुला राज, आरोपी नौकरानी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। घर में काम करने वाली नौकरानी ही चिकित्सक दंपत्ति के घर से पैसे चोरी कर रही थी। अब तक वह करीब 11 लाख की रकम उड़ा चुकी थी। इस पर चिकित्सक ने हैंडीकैम कैमरा लगाया तो सारा सच सामने आ गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार एक निजी अस्पताल के चिकित्सक राहुल सिंह निवासी कृष्ण कुंज ने तहरीर दी कि घर में काम करने वाली मधु पत्नी हुकुम सिंह  निवासी कुमाऊं कॉलोनी, दमुवाढुंगा आए दिन घर से पैसे चोरी कर ले जा रही है। पूर्व में रकम छोटी होने के चलते उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आरोपी महिला के हौंसले बुलंद होने लगे। इस बीच 25 जुलाई को मधु ने घर से 4.70 लाख की रकम उड़ा ली। जब हैंडी कैमरा चैक किया गया तो उसमें नौकरानी चोरी करते हुए दिख गई। पीड़ित का कहना है कि नौकरानी घर से तीन साल में करीब 11 लाख रूपये चोरी कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। इस पर कोतवाली की महिला टीम उपनिरीक्षक मंजू ज्याला व कांस्टेबल प्रकाश बडाल ने आरोपी नौकरानी मधु को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ हीचोरी के 4.77 लाख रूपये बरामद कर लिए। पुलिस के अनुसार जांच में आरोपी के बैंक खाते में भी चोरी किए गए 6.30 लाख जमा करना प्रकाश में आया है। पुलिस पूछताछ में नौकरानी ने जुर्म कबूल कर लिया है। इस पर पुलिस बैंक‌ खाते को फ्रिज करने की कार्रवाई कर रही है। साथ ही पुलिस ने आरोपी नौकरानी को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद