रात में सोती रह गई मां और बेटी, चोरों ने घर से पार कर दिया हजारों का माल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार चोरों ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया है। यहां देर रात एक चोर घर से हजारों की नगदी समेत स्वर्णाभूषण ले उड़े। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में मलिक का बगीचा इन्द्रानगर निवासी सलमा पत्नी स्व. अबरार ने कहा है कि बीती 3 सितम्बर की रात वह और उसकी पुत्री खाना खाकर सो गए। जब अगली प्रातः नींद खुली तो देखा कि घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। जबकि कमरे में रखी तीस हजार रूपये की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन गायब थे।

पीड़िता का कहना है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और सामान पर हाथ साफ कर दिया। उसने पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद