नाराजगी: राज्य में दबाई जा रही कर्मचारियों की आवाज

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच से जुड़े कर्मचारियों ने रखी बात

देहरादून: उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच की वेबिनार में समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता पर जोर दिया गया। सरकार पर कड़े प्रहार किए गए। आरोप लगाया कि कर्मचारियों की आवाज को दबाया जा रहा है। उनकी बातों जो अनसुना किया जा रहा है। कहा गया कि राज्य प्राप्ति के लिए ऐतिहासिक संघर्ष करने वाले कर्मचारी शिक्षक अपने सेवा से जुड़े रुटीन के मामलों के समाधान न होने से निराश हैं। आरोप लगाया कि जो काम होने वाले हैं ,वो तो लटके गए हैं। जो नहीं होने वाले हैं वो फटाफट हो जा रहे हैं । कहा गया कि इस स्थिति के लिए सरकार तो जिम्मेदार है ही लेकिन संगठन भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। इसके लिए सर्वसम्मति से सभी संघों एवं परिसंघों के शीर्ष स्तर पर सर्वमान्य व सशक्त महासंघ का गठन किये जाने पर बल दिया गया। इसके लिए संवर्गीय संघों की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा गया कि संवर्गीय संघ तटस्थ होकर इस दिशा में कार्य के लिए आगे आएं। कर्मचारियों ने कहा कि मौजूदा महामारी के महासंकटकाल में गोल्डन कार्ड की हकीकत सबके सामने आ चुकी है । गोल्डन कार्ड को मजाक की संज्ञा देते हुए वेबिनार में कहा गया कि इसके नाम पर कार्मिकों के वेतन से जनवरी से की जा रही कटौती को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाय ।
पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर पूर्ण समर्थन करते हुए एकता मंच ने इसके लिए भी संगठनात्मक इम्युनिटी को और बढ़ाये जाने पर बल दिया ।
एकता मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक ने आरोप लगाया कि राज्य में कर्मचारी शिक्षकों की आवाज को या तो दबाया जा रहा है या अनसुना किया जा रहा है जिसके चलते यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विधान परिषद का गठन कर उसमें समूचे कार्मिक समुदाय की आवाज को उठाने के लिए पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग प्रासंगिक हो रही है। मंच के गढ़वाल मंडल के संयोजक सीताराम पोखरिया ने कहा कि आज राज्य का समूचा कार्मिक समुदाय एकता मंच की एकता की पहल की सराहना कर रहा है । उन्होंने मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन एवं पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा की ओर से एकता मंच के मिशन को मुकाम तक पहुंचाने में पूर्ण सहयोग करने का एलान किया। तय किया गया कि मौजूदा संकटपूर्ण हालात में पारस्परिक संवाद को बनाये रखते हुए एकता मंच एक दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहेगा ।
मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे की अध्यक्षता तथा महासचिव दिगम्बर फुलोरिया के संचालन में हुई वेबिनार में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महासचिव अजय बेलवाल ,नरेश भट्ट, रनवीर सिंह, आलोक परिहार,दिनेश पसबोला, गिरिजा भूषण जोशी, हेमा नेगी, निधि रतूड़ी, कवीन्द्र बिष्ट ,आनन्द सिंह, रश्मि उनियाल,जयदीप, सोबत कोहली आदि ने विचार रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद