अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज: महिला दिवस पर नर्सिंग स्टाफ ने जताया विरोध……… ये है बड़ी वजह, चेतावनी भी दी

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा न्यूज: महिला दिवस पर यहां अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के नर्सिंग स्टाफ ने दो माह से मानदेय नहीं दिये जाने पर विरोध जताया। नाराज नर्र्सिंग आफिसर और आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने बेस अस्पताल परिसर में मानदेय देने की मांग को लेकर नारेबाजी की। कुछ देर तक कर्मचारियों ने सांकेतिक धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोल दिया है।

यहां पर आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उनको दो माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से वह परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बार बार मानदेय देने के नाम पर उनका टरकाया जा रहा है। मजबूरन उनको आज महिला दिवस के दिन विरोध करना पड़ा। सभी कर्मचारियों ने कहा कि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे।

इस मौके पर शंकर जोशी, मनोज कोहली, गीता धामी, अर्चना साह, रीता, हेमलता, कल्पना कनवाल, अंजलि वर्मा, किशन चन्द्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद