एटीएम से छेड़छाड़ कर हजारों की नगदी उड़ाने वाला दबोचा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एटीएम से छेडछाड़ कर हजारों की रकम उड़ाने वाले आरोपी को बैंक कर्मचारियों ने दबोच लिया। उसे धुनाई लगाने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड में अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का एटीएम है। बैंक कर्मियों के अनुसार बीती शाम एक युवक एटीएम से छेड़छाड़ करने लगा। साथ ही एटीएम से दस हजार की नगदी भी उड़ा ली और डिसपेंसर से छेड़छाड़ कर और अधिक नगदी निकालने का प्रयास करने लगा। इस बीच बैंक कर्मी की नजर उस पर पड़ गई। जिसे दबोच लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गौ आश्रम में आग लगने से मचा हड़कंप, लोगों ने भागकर बचाई जान, तीन पशु जले

बैंक कर्मियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं। जिनमें आरोपी ट्रान्जैक्शन में त्रुटि लाकर जिस बैंक का एटीएम कार्ड यूज करते हैं, उस बैंक में जाकर पैसा न मिलने की शिकायत करते हैं और उसे दुबारा प्राप्त कर लेते हैं। जिस कारण बैंक को काफी हानी हो रही है। इस मामले में बैंक के  मुख्य प्रबन्धक नवीन चन्द्र पाटनी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद