बड़ी खबर: बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, ये बताई जा रही बड़ी वजह

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: देश मे जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के साथ ही मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए। हालांकि अभी घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम बीते कुछ माह से स्थिर बने हुए हैं। संभावना जताई जा रही है चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीव्र बढ़ोतरी हो सकती है। पेट्रोलियम उत्पादों के लिए भारत के बड़े पैमाने पर आयात पर निर्भर होने से तेल आपूर्ति बाधित होने की आशंका है. कच्चे तेल और गैस के प्रमुख उत्पादक देश रूस के यूक्रेन विवाद में उलझने से आपूर्ति बाधित होने की आशंका की चलते अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 99.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. हालांकि, इस वायदा भाव पर कुछ मुनाफावसूली होने से आखिर में यह 98 डॉलर प्रति बैरल से थोड़ा ऊपर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि, दिए यह निर्देश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद