डकैती मामले में फरार चल रहे बदमाश पर पुलिस ने शिकंजा, हुई यह कार्रवाई

खबर शेयर करें

रामनगर। डकैती मामले में फरार चल रहे बदमाश पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने बदमाश के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली रामनगर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त गुरमैली उर्फ गुरमेल सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी बाजपुर इटावा उधमसिंह नगर के विरूद्ध कोतवाली रामनगर में 253/23 धारा 323,353, 332,397,395,412,427,504 व 506 भादवि में अभियोग दर्ज किया गया है। अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी करने हेतु एनबीडब्ल्यू भी जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पड़ोसी ने महिला को कटवाने के लिए पिटबुल डॉग छोड़ा, मुकदमा दर्ज, ये है मामला

आज वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रामनगर अनीस अहमद के द्वारा मय पुलिस टीम के रामनगर क्षेत्र में स्थित अभियुक्त के घर में जाकर धारा 82 Crpc के अंतर्गत मुनादी की कार्यवाही कर निर्धारित समय में पुलिस के समक्ष पेश होने पर घर की कुर्की किए जाने की कार्यवाही के संबंध में चस्पा किए गए। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद