रेलवे प्रशासन का फैसला…….जयपुर से उत्तराखंड के इस  शहर के लिए चलेगी ट्रेन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे स्टेशन से जयपुर के लिए एक और ट्रेन संचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। करीब डेढ़ साल से चल रहा खातीपुरा स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने का काम पूरा हो गया।

जयपुर शहर में गांधीनगर, जगतपुरा, दुर्गापुरा, सांगानेर, ढेहर का बालाजी जैसी कई उपनगरीय स्टेशन हैं, लेकिन खातीपुरा पहला टर्मिनल स्टेशन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे से तीन दिन तक ट्रेन का संचालन सप्ताह में किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, ने ट्रेन की घोषणा करते हुए कहा कि 05097/05098 टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी टनकपुर से 08 से 24 जनवरी, 2024 तक दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा खातीपुरा से 09 से 25 जनवरी, 2024 तक दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को 08 फेरों के लिये चलायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या

05097 टनकपुर-खातीपुरा त्रैसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 08 से 24 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं. 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैंट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, खैरथल से 07.32 बजे, अलवर से 07.55 बजे, राजगढ़ से 08.26 बजे, बांदीकुई से 09.02 बजे तथा दौसा से 09.26 बजे छूटकर खातीपुरा 10.20 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध वाहन में लगी आग, 80 हजार और मोबाइल जला, यहां की है घटना(वीडियो)

वापसी यात्रा में 05098 खातीपुरा-टनकपुर विषेष गाड़ी 09 से 25 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को खातीपुरा से 18.30 बजे प्रस्थान कर दौसा से 19.02 बजे, बांदीकुई से 19.26 बजे, राजगढ़ से 19.48 बजे, अलवर से 20.20 बजे, खैरथल से 20.42 बजे, रेवाडी से 21.50 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैंट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं. से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं. 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर से 09.35 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद