कछुए काट रहा था तस्कर……पुलिस ने मारा छापा, 18 किलो मांस बरामद

खबर शेयर करें

दिनेशपुर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दुर्गापुर गांव में कछुए काट रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 18 किलो मांस बरामद किया गया है। आरोपी को संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर तपेश कुमार ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया। बताया कि दिनेशपुर पुलिस ने रविवार देर शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकसौरा ग्राम पंचायत के गांव दुर्गापुर नंबर एक दुर्गा एनक्लेव से सटे एक टिन शेड की दीवार की आड़ में कछुए को काटकर उसके 18 किलो मांस को बेचने ले जाते तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

पशु चिकित्सक डॉ. पूजा बढला की टीम ने मांस के टुकड़े का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा है। ताकि पता चल सके कौन सी प्रजाति का कछुआ है। बताया कि पुलिस ने दुर्गापुर नंबर एक निवासी संजय बाईन के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। टीम में थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार तथा बलवंत सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद