अल्मोड़ा….. आशा वर्कर से खास अपील, गांव की तरक्की में ऐसे करें योगदान

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में आज आशा संवाद कार्यक्र्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संवाद में आशाओं को कई जानकारी दी गई। उनसे खास अपील भी की गई। कहा गया गांव की तरक्की में आशा वर्कर की बड़ी भूमिका है। उन पर पूरा गांव का विकास निर्भर है। उनसे टीबी मुक्त भारत अभियान में पूरा सहयोग करने की अपील की गई।

अल्मोड़ा हवालबाग ब्लाक में 108 आशा वर्कर काम करती हैं जबकि ब्लाक में ग्राम पंचायत की संख्या 120 से अधिक हैं। आज संवाद कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग डा. रंंजन तिवारी ने आशा वर्कर को बताया कि वह गांव के विकास में कैसे अपनी बेहतर भूमिका निभा सकती हैं। गांव और क्षेत्र के विकास में वह आज के दौर में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती हैं।

उन्होंने आशा वर्कर को मातृ शिशु कार्यक्रम, टीबी मुक्त भारत के लिए गांव में खास जोर देने की बात कही। बताया कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त करना है ऐसे में आशा वर्कर इस अभियान में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।

मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी रहे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी, जेष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र कुमार, डा. सीएस जोशी, डा.रूचिका, फार्मासिस्ट योगेश भट्ट, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश पंत, आशा फैसिलेटर मुन्नी बिष्ट, श्यामा रावत, दया भाकुनी, प्रेमा बिष्ट, शांति नयाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद