राजकीय शिक्षक संघ: नैनीताल में चुनाव की तैयारी में शिक्षक, जुलाई माह में हो सकते हैं चुनाव

खबर शेयर करें

हल्द्वानी न्यूज। राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर एक बार फिर शिक्षक इंतजार कर रहे हैं। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में जिला कार्यकारणी के लिए अबकी बार करीब 5 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी (शिक्षकों) ने प्रचार शुरू कर दिया है। लेकिन चुनाव किस तिथि में होंगे यह फाइनल नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि जुलाई माह में चुनाव हो सकते हैं।

कुमाऊं मंडल में मंडल मुख्यालय नैनीताल होने और मंडल स्तरीय अफसरों के नैनीताल में होने से नैनीताल जिले में शिक्षकों के नैनीताल कार्यकारणी के चुनाव काफी अहम होते हैं। चुनाव में जीत दर्ज करने वाले नेताओं से पूरे कुमाऊं के शिक्षकों को उम्मीद रहती है कि मंडल स्तर पर होने वाले उनके कार्य आसानी से हो जाय।

यह भी पढ़ें 👉  सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा का लक्ष्य, 11 भाषाओं में जारी हुई एसओजी

इस बार अभी चुनाव की तारीख़ का ऐलान नहीं हो पाया है। लेकिन प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं। अभी तक जिन शिक्षकों (प्रत्याशी) के नाम सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कपड़े के गोदाम से भड़की आग तीन मंजिला भवन तक पहुंची, भारी क्षति

उसमें अध्यक्ष पद में विवेक पांडेय, मंत्री पद में नामिता पाठक,कौशिक मिश्रा, हेम त्रिपाठी, जगदीश बिष्ट, जबकि महिला उपाध्यक्ष में मीनाक्षी कीर्ति का नाम सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शेयर मार्केट में अच्छी कमाई का झांसा देकर की लाखों की ठगी

अभी राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल कार्यकारणी के अध्यक्ष गोकुल मर्तोलिया ने फ़ोन पर बताया कि चुनाव जुलाई माह में कराए जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉल से शिक्षकों की पूरी जानकारी मिलने पर चुनाव की तिथि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की ओर से घोषित की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद