मायके गई थी गृहस्वामिनी, पड़ोसियों से मिली चोरी की सूचना, घर लौटी तो गायब मिली नगदी व जेवर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है। इस बार चोरों ने बंद पड़े घर का दरवाजा तोड़कर नगदी व जेवरात उड़ा लिए। घटना उस समय हुई जब गृहस्वामिनी मायके गई हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना मुखानी थाना क्षेत्र की है। यहां बाराही कॉलोनी, पीलीकोठी निवासी स्वाती बोहरा का कहना है कि वह कुछ दिन पूर्व अपने मायके गई हुई थी। इस बीच उसे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसके मकान में चोरी हो गई है। इस पर वह मायके से तुरंत वापस लौटी और देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: खाई में गिरा वाहन, एक की मौत

साथ ही चोरों ने घर का पिछला दरवाजा तोड़ा हुआ है। साथ ही घर में रखी दस हजार की नगदी और करीब 50 हजार के चांदी के आभूषण गायब मिले। इस पर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद