ठगों ने अलग-अलग तरीकों से दो युवकों को बनाया शिकार, एक के खाते से हजारों तो दूसरे के खाते से लाखों उड़ाए

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर में साइबर क्राइम के दो और मामले प्रकाश में आये हैं। यहां ठगों ने अलग-अलग तरीकों से दो युवकों को शिकार बना लिया। एक के खाते से हजारों तो दूसरे के खाते से लाखों की रकम उड़ा ली गई।

जानकारी के अनुसार एयरटेल कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर युवक से हजारों की ठगी कर ली गई। शीशमहल काठगोदाम निवासी नितिन पालीवाल का कहना है कि उसने अपने एयरटेल के नंबर में 118 रूपये का रिचार्ज किया। यह पैसा उसके बैंक खाते से तो कट गया, लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

इस पर उसने कस्टमर केयर अधिकारी से बात की तो उससे बैंक खाते की जानकारी ले ली गई। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में उसके बैंक खाते से 33 हजार की रकम कट गई। इसके बाद उसने जब उक्त नंबर पर पुनः संपर्क साधने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ निकला। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

जबकि दूसरे घटना में कुसुमखेड़ा निवासी राहुल पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है। कहा है कि उसके साथ ऑनलाइन टेलेग्राम ऐप के माध्यम से 4.81 लाख की धोखाधड़ी की गई है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद