उत्तराखंड… 5 दिन से बंद था कमरा, बदबू आने पर खोला, इस हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

देहरादून: यहां 5 दिन से बंद कमरे को बदबू आने पर जब खोला गया तो उसमें एक बोरे में लाश मिली। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
घटना मोहनी रोड स्थित संजय कॉलोनी की है। वहीं मृतक की पहचान अशरफ अली के रूप में की गई है। जो अपने साथी के साथ किराए के मकान में रहता था।

बताया जाता है कि मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई। सूचना मिलने पर एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पड़ताल में पता चला कि मृतक अशरफ अली निवासी नजीबाबाद बिजनौर अपने दो साथियों के साथ भगत सिंह कॉलोनी में कार्यालय बना कर दून चिटफंड के नाम से कंपनी चलाकर रुपये कलेक्शन करने का काम करता था। चिटफंड कंपनी में 7 लाख रुपये का गबन सामने आया था।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: स्कूल बस में अचानक लगी आग, यहां की है घटना

आशंका जताई जा रही है कि हत्या की वजह गबन की धनराशि हड़पने को लेकर भी हो सकती हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। मृतक का साथी फरार है। हालांकि ये बात भी सामने आ रही है कि कमरे में दो व्यक्ति रहते थे। जबकि कुछ समय पहले एक महिला और 7 बच्चे भी थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: स्कूल बस में अचानक लगी आग, यहां की है घटना


एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि मृतक के दोनों पैर हाथ बंधे हुए थे और किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद