Almora:सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, रहेगी कड़ी सुरक्षा, मुख्य गेट पर इन लोगों को ही मिलेगा प्रवेश…..
अल्मोड़ा न्यूज। 10 मार्च को होनी वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। आज डीएम और एसएसपी ने मतगणना को लेकर स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ कर कड़े निर्देश दिए।
डीएम और एसएसपी almora
इसमें सुरक्षा कर्मियों को बताया गया कि मुख्य गेट पर केवल वही लोग प्रवेश करेगें, जिनके पास मतगणना स्थल में प्रवेश करने हेतु अधिकृत पास, ड्यूटी कार्ड अनुमति होगी। ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे। मतगणना केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सम्बन्धित अधिकारी को जानकारी देंगे। मतगणना हेतु स्ट्रांग रुम के आउटर कार्डन में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु 04 बैरियर स्थापित किये गये है। बेस तिराहा आउटर बैरियर, 2- आईएचएम के मुख्य गेट से बेस तिराहे की ओर बैरियर (100 मीटर जीरो जोन बैरियर), 3- आईएचएम के मुख्य गेट से होली एन्जल तिराहा खत्याड़ी की ओर बैरियर(100 मीटर जीरो जोन बैरियर), 4- होली एन्जल तिराहा खत्याड़ी आउटर बैरियर, नगर की निर्धारित यातायात व्यवस्था का स्वयं पालन करते हुए लोगों से नियमों की जानकारी देंगे।
अल्मोड़ा में पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश
मतगणना केन्द्र पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में उच्चाधिकारियों को जानकारी देंगे। इधर स्ट्रांग रूम में मतगणना को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे भी सभी जगह लगाए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद