अपने शौक पूरा करने को पहले मोबाइल चोरी की, अब स्मैक के साथ पकड़ा गया यह 20 साल का युवक…….

खबर शेयर करें

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

अल्मोड़ा: अपने शौक पूरा करने को एक युवक गलत राह में पड़ गया। पहले मोबाइल चोरी में पकड़ा गया। अब पुलिस ने उसे स्मैक के साथ पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया है कि वह अपने शौक पूरा करने के लिए स्मैक बेचता था।
एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली की संयुक्त टीम ने सिकुड़ा बैंड के पास एक युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ की। चैकिंग किये जाने पर युवक को 05.84 ग्राम स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया तल्ला राजपुरा धारानौला निवासी 20 साल का अंशुल हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर अल्मोड़ा में युवाओं को बेचने के फिराक में था। उन्होंने बताया कि यह युवक वर्ष 2018 में मोबाइल चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। बताया अपने शौक पूरा करने के लिए कम दामों में स्मैक खरीदकर छोटी-छोटी पुड़िया बना कर नगर के युवाओं को बेचता है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: नशे में कार चला रही महिला को, पुलिस ने ऐसे पकड़ा, कार सीज
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद