अनियंत्रित पि‌कप खाई में गिरी, चालक समेत तीन की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र में पतियासार के ढ़क्यूला के पास ‌मंगलवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित पिकप गहरी खाई में गिरने से चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूके 02-सीए-0842 मंगलवार दोपहर बाद राशन लेकर भराड़ी से खलझूनी जा रहा था। इस बीच पतियासार के ढक्यूला के पास चालक व वाहन स्वामी सूपी निवासी बलराम (40) पुत्र किशन राम वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे वाहन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक समेत गोविंद सिंह (45) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सूपी और संजय कुमार (25) पुत्र हुकुम राम निवासी रिखाड़ी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: नीरज भाकुनी समेत 78 के तबादले, जसवीर चौहान नैनीताल जिले में आए

इस हादसे की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग को दी। इस पर पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला। साथ ही पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद